organic ad

Big breaking वांटेड अक्षय राउत असम से अरेस्ट-2017 के किडनी कांड का है आरोपी

देहरादून देहरादून के लाल तप्पड़ में हुए किडनी कांड के वांटेड आरोपी अक्षय राउत को दून पुलिस ने असम से अरेस्ट किया है,, आरोपी पर 20 हज़ार का इनाम था और लंबे वक्त से असम में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा था जिसकी ढूंढ़खोज लगातार राजधानी पुलिस कर रही थी बताते चलें कि 2017 में सेंचुरी गंगोत्री चैरिटेबल अस्पताल में लोगो को पैसों का लालच देकर किडनी निकालने का गोरखधंधा चल रहा था आरोपी विदेशो से पीड़ितों को भारत लाते थे और गरीब बेसहारा लोगो को मामूली लालच देकर उनकी किडनी निकालकर बेचा जाता था ,,,दूंन पुलिस ने डोईवाला में 2017 में मुकदमा दर्ज कर किडनी कांड में शामिल मुख़्य आरोपी अमित राउत सहित 17 आरोपियो को पहले ही अरेस्ट कर लिया था जिसमे मुख़्य आरोपी का बेटा अक्षय राउत फ़रार था ,,एसएसपी देहरादून ने बताया कि आरोपी बीते 4 सालों से बेंगलुरू, पुणे राज्यो में नाम बदलकर रह रहा था और इन्ही राज्यो में अस्पतालों में कार्य कर रहा था एसएसपी जनमेजय का कहना है कि जिन जिन अस्पतालों में आरोपी ने बीते 4 सालों में प्रक्टिस की है वहा भी पूछताछ की जाएगी बता दे कि इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपी अभी जेल में है ।।

electronics

ये भी पढ़ें:  पीआरएसआई देहरादून ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का किया सम्मान*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *