नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था, उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद एवं हार्दिक फिल्म्स के सहयोग से बैशाखी के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्री अन्न के सपने को साकार करने के लिए देहरादून सीएम आवास से सुबह 6:30 बजे कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार गणेश जोशी ने देश की प्रथम एवम् सर्वाधिक लंबी मिलेट क्रांति साइकिल रैली जोकि 300किमी की देहरादून से चमोली जिले के दूरस्थ गांव मुदोली तक 3 दिवसीय यात्रा करेगी जिसे विधिविधान से औली राष्ट्रीय मैराथन की रजत पदक विजेता धावक अंजली चौहान के हाथों में मशाल जलाकर रैली को रवाना किया, इस रैली के मुख्य उद्देश्यों में पहाड़ से होते बेतहाशा पलायन, मोटे अनाजों के प्रति पहाड़वासियों की उदासीनता को दूर करना, मोटा अनाज गरीबों का भोजन है इस भ्रम को तोड़ना, मोटे अनाजों की पोस्टिकता का महत्व बतलाना तथा बाजारीकरण के इस दौर में मोटे अनाजों की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बढ़ती मांग, पहाड़ के नौजवानों को मोटे अनाजों की खेती कर इसके व्यवसायिक फायदे बतलाना मुख्य है,रैली में देशभर से आए साइक्लिस्ट में नौजवान से लेकर 72 वर्षीय साइक्लिस्ट भी काफ़ी उत्साह में नजर आए, दूनवासियों ने रैली का पुष्प वर्षा करके रैली को अपना समर्थन दिया।जिसमे हर्रावाला क्षेत्र से सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह चौधरी एवम समस्त कॉलोनी वासियों ने भी रैली का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया और अपनी शुभकामनाए दी। इस दौरान नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था की कोर कमेटी से संस्थापिका सुमन नैनवाल, आर्किटेक देवेश नैनवाल, पुष्पा मानस, मधुबेरी, आशा श्रीवास्तव,भूपेश जोशी माउंटेनियर कलम सिंह बिष्ट एवं राजबीर सिंह कंडारी आदि मौजूद रहे।
I’ve been searching for information like this for a while. I can’t wait to implement some of these ideas. Such a helpful article, thanks for posting! I can’t wait to implement some of these ideas. Excellent post with lots of actionable advice! I’m definitely going to share this with my friends. I can’t wait to implement some of these ideas.