Big breaking- जैसी जैसी बढ़ रही है उत्तराखंड में ठंड- वैसे वैसे कोरोना हो रहा प्रचंड- इस जिले में मिले 19 कोरोना पॉजिटिव



देहरादून-उत्तराखंड में सर्दी के दस्तक के साथ कोरोना एक बार फिर बढ़ने लगा है जिससे एक बार कोरोना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है वही आपको बता दें कि लोगों को देख कर यहां प्रतीत हो रहा था कि कोरोना अब बिल्कुल मर चुका है और कोरोना का अंतिम संस्कार हो चुका है। क्योंकि हर कहीं कोई बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बेफिक्र होकर जा रहे थे लेकिन जब से 11 ट्रेनों की कोरोना संक्रमण की खबर आई तब से मानो लगता कोरोना ने लोगों की नींद हराम कर कर दी वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटों में 36 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

electronics

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-??? गुड न्यूज़-कोटद्वार के शिवा चौधरी का राष्ट्रीय संतोष ट्रॉफी के लिए चयन

लेकिन राहत की खबर यह है कि कोई भी मौत कोरोना से नहीं हुई। और 10 मरीजों को ठीक होने के बाद कर भेजा गया, और कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होते हुए संख्या एक बार 175 हो गई है जबकि शनिवार को प्रदेश में 150 मरीज ही सक्रिय थे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार रविवार को 5336 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- ??????विधायक भरत चौधरी ने किया विधायक निधि निर्मित योजनाओं का लोकार्पण

ये भी पढ़ें:  Big breaking: इस वार्ड में दोबारा उठी चुनाव करने की मांग, चुनाव आयोग से मिला कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल

जबकि 7 जिलों में कोई भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया जिसमें बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, और उत्तरकाशी, शामिल है लेकिन पौड़ी में आज एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है और 19 मामले सामने आए हैं।जबकि अल्मोड़ा, और हरिद्वार में दो-दो, नैनीताल में सात, देहरादून में पांच और ऊधमसिंह नगर में एक संक्रमित मरीज मिला है।

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- ?????देवभूमि उत्तराखंड फिर हुई शर्मसार- ढाई वर्ष की बच्ची से मकान मालिक ने किया दुष्कर्म – बच्ची अस्पताल में भर्ती

 
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 344219 हो गई है। इनमें से 330476 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7407 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.67 प्रतिशत दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय उत्तराखंड प्रवास,ये है आने की वजह खास

इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें-????????

खुश-खबरी- अब आंगनवाड़ी के 126 पदों पर निकली सुपरवाइजर की भर्ती- ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 344219
उत्तराखंड मे 330476
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 176 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (36) मामले सामने आये।

यह है जिलेवार आंकड़ा
 
देहरादून05 हरिद्वार02
पौड़ी19 उतरकाशी00 टिहरी00 बागेश्वर00
नैनीताल07 अलमोड़ा02
पिथौरागढ़00 उधमसिंह नगर01
रुद्रप्रयाग00 चंपावत00 चमोली00
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *