organic ad

बडी खबर-देहरादून के FRI में फिर फूटा ‘कोरोना बम

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना का बम फूटा है। देहरादून स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी यानी FRI
में मिड टर्म ट्रेनिंग में आए 11 वरिष्ठ आइएफएस अधिकारी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अधिकारियों की कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद सभी संक्रमितों को FRI परिसर के हास्टल में आइसोलेशन में रखा गया है।

electronics

FRI अपर निदेशक डा. एसके अवस्थी ने जानकारी दी है कि 48 IFS अधिकारियों का दल लखनऊ और दिल्ली में ट्रेनिंग के बाद देहरादून पहुँचा है। इस दौरान सभी अधिकारियों के कोविड जांच के सैंपल लिए गए थे जिसमें 8 अधिकारी पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद देहरादून में सभी 48 IFS अधिकारियों के सैंपल लेकर कोरोना जांच की गई जिसके बाद तीन और कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है।

11 IFS के अलावा तिब्बती समुदाय के 7 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले
देहरादून में 11 IFS अधिकारियों के अलावा 7 तिब्बती समुदाय के लोग भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 3 क्लेमेनटाउन क्षेत्र और 4 सहस्रधारा रोड स्थित तिब्बतन कॉलोनी में पाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  पहली बार निकायों का आरक्षण तय करने में रखा गया जनभावनाओं का ख्याल, आपत्ति का मिला पूरा मौका, सुनवाई के बाद ही फाइनल हुआ आरक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *