सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर विवाद खून-खराबे में बदला, नाबालिग छात्र ने साथी पर चाकू से किया हमला

जितनी तेजी से लोग सोशल मीडिया स जुड़ रहे हैं उतनी ही तेजी से अब इसके कारण होने वाले अपराध भी बढ़ रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए अक्सर साइबर क्राइम की खबरें सामने आती हैं, लेकिन उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद खून खराबे ने तब्दील हो गया।
दरअसल, घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र की है। जहां 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ रहे पांच दोस्तों के बीच इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ विवाद खून खराबे तक पहुंच गया। चार छात्रों ने पांचवें को पहले तो जमकर पीटा और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया। लहूलुहान छात्र को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों आरोपितों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पकड़ लिया है। उनमें दो नाबालिग हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल चाकू के साथ दो बाइक भी बरामद कर ली हैं।
एक पोस्ट को लेकर पांचों छात्रों के बीच विवाद हुआ
एसएसआई मोहन सिंह ने बताया कि एसजीआरआर में पढ़ने वाले शाहवेज, नजर अब्बास व एक नाबालिग, जीआरडी में पढ़ने वाला एक नाबालिग और हिल्टन स्कूल में पढ़ने वाला छात्र मोहम्मद कैफ आपस में दोस्त हैं। पांचों के बीच इंस्टाग्राम पर किसी बाद को लेकर विवाद हो गया था। बीते बृहस्पतिवार को मोहम्मद कैफ अपने दोस्त को लेने के लिए शिमला बाईपास गया हुआ था। इसी दौरान दो बाइकों पर शाहवेज, नजर अब्बास व दो नाबालिग भी पहुंच गए।

electronics

पहले तो सभी चारों छात्र मोहम्मद कैफ से बात करने लगे। देखते ही देखते एक-दूसरे को गालियां देने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। इस बीच एक नाबालिग छात्र ने जेब से चाकू निकालकर मोहम्मद कैफ के सीने और पेट में वार कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से कैफ को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावर छात्रों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने शुक्रवार को नामदेव कॉलोनी के पास से शाहवेज निवासी आजाद कॉलोनी, नजर अब्बास निवासी शक्ति विहार कॉलोनी झीवरहेडी व दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:  38th National Games: दूसरे प्रदेशों के लिए दनादन मेडल जीत रहे देवभूमि के खिलाड़ी, स्विमिंग में छाए पहाड़ के तैराक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *