कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के चेहरे से पर्दा उठा दिया है। कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को इस बार अपना उम्मीदवार चुना है। इससे पहले चंपावत सीट पर अबतक हुए चार विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने हमेशा एक ही चेहरे पर भरोसा जताया था। कांग्रेस ने हमेशा हेमेश खर्कवाल को ही चुनावी रण में उतारा। लेकिन इस बार कांग्रेस में मंथन के बाद अपने समीकरणों को बदले हुए पहहली बार किसी महिला को यहां से टिकट दिया है।
बता दें कि उपचुनाव में प्रत्याशी बनाई गईं निर्मला गहतोड़ी मुख्य चुनाव में भी दावेदार थी। साथ ही निर्मला गहतोड़ी कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। गौरतलब हो कि आगामी 31 मई को चंपावत सीट पर उपचुनाव होने हैं।