organic ad

विशाल भण्डारे के साथ शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की स्मृति में आयोजित कथा का समापन्न


तो नित्य सिद्ध हैं वे हमारे अंदर हैं किंतु जब तक हम अपने को शारीरिक मानसिक तथा अन्य दृष्टि से शुद्ध नही करेंगे वे हमें दर्शन नही देंगे शुद्ध व्यक्ति शुद्ध से ही मिलना चाहता है हम जैसे शारीरिक व्यसनों से पतित बने व्यक्तियोँ को भगवान दर्शन क्यों देँ उक्त विचार ज्योतिष्पीठ व्यास आचार्य श्री शिव प्रसाद ममगाई जी ने मेजर बिभूति शंकर ढोन्ढियाल की पुण्य तिथि पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के विराम दिवस पर व्यक्त करते हुए कहा कि।

electronics


पुण्य कर्म कर देने वाला ही धर्मात्मा है मठ मंदिरों को अपनी सम्पति मानकर जो उसकी किसी भी वस्तु का उपभोग करता है वह घोर पाप करता है इसी प्रकार साधु संतों को किसी के अधीन नही रहना चाहिए आज तो बहुत से साधु भी धर्म के नियंत्रण में न रहकर सरकार की कृपा प्राप्त करने के लिए भाग दौड़ करते हैं वे सरकार की धर्म विरोधी बातों का अंध समर्थन करते हैं उन्होंने कहा कि उपवास एकादशी व्रत अन्नमय कोष को परम शुद्ध परम् शुध्द करने का प्रमुख साधन है ईश के ध्यान से मन कोष सिद्ध होता है शरणागति से आनंदमय कोष सिद्ध होता है अतः भक्ति के लिए सबसे पहले अपने शरीर और मन को पवित्र शुरू करना चाहिए तभी भक्ति की ओर प्रवत होने में सार्थकता होगी वही लोकगायिका पूनम सती के सुंदर भजनों ने भी लोगो का मन मोह लिया
आज आयोजक मंडल की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।


इस अवसर पर विशेष रूप से सरोज ढोन्ढियाल वैष्णवी गिरीशचन्द्र सतीशचन्द्र हरिश्चंद्र कर्नल विकाश नौटियाल राजेश पोखरियाल मेजर के नाना रजनी कॉल कैप्टन निकिता कॉल सात्विक संजय सिंह चौहान विनोद चमोली प्रवीण चमोली लोकगायिका पूनम सती महेंद्र चमोली अपराजिता श्रीवास्तव चित्रा नैथानी शाम्भवी श्रीवास्तव सरस्वती रतूड़ी रोशनी रतूड़ी नंदा तिवारी लक्ष्मी बहुगुणा रेखा भट्ट सोनिया कुकरेती रेखा बडोनी अनिता भट्ट कविता डोभाल लज़्ज़ा सेन राधा थपलियाल मंजू बडोनी पंकज धस्माना प्रियंका हेमंत अभिषेक आदि भक्त गण भारी सँख्या में उपस्थित रहे।।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर