दीपक कैंतुरा : रूद्रप्रयाग जखोली
देहरादून-हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होली मनाई जाती है। इस दिन पूरा देश गुलाल-अबीर और रंग में सराबोर रहता है। हर कोई एक-दूसरे पर प्यार के रंग बरसाते हैं। होली भले 25 मार्च को हो लेकिन होली के रंगों का असर अभी से देखने को मिल रहा है इसी कड़ी में उत्तराखंड की चर्चित जोड़ी विक्रम कप्रवाण और कुलदीप कप्रवाण की जबरदस्त जुगलबंदी में होली का गीत रीलीज हुआ है जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेडिंग कर रहा है, इससे पहले विक्रम और कुलदीप कप्रवाण की इस जोड़ी के भोले के गीत ने खूब धूम मचाई और कोई भी शादी मांगलिक कार्य इस गीत के बिगर अधूरे हें । होली की इस खास समुण में विक्रम और कुलदीप की जोड़ी ने प्रीत का रंगों से गीत का टाइटल दिया और इस पूरे गीत में होली के रंगो से रंग दिया और नाचने और झूमने का पूरा इंतजाम किया ।
यह गीत होली के रंगों के साथ प्रकृति की सुंदरता को भी दर्शा रहा है इस गीत को आप कुलदीप कप्रवाण यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस गीत की शूटिंग रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक की बडमा पट्टी की सुंदर वादियों और गेहूं जो सरसों के खेतों में फिल्माया गया है ।इस गीत में कैमरा का कमाल दिखाया सुप्रसिद्ध कैमरामैन बबलू जंगली ने और मुख्य किरदार में उनके पुत्र दीपांशु जंगली इसके अलावा संदीप कप्रवाण, रूपेश सेमवाल,दीक्षा,मेघा, शिवानी मेहमान कलाकार सुनीता नेगी और इस गीत में कोरियोग्राफर की भूमिका निभाई सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर अंकुश सकलानी ने इस गीत में साथ ही साथ बता दें कि रूद्रप्रयाग जवाडी गांव निवासी संदीप कप्रवाण ने अपना पहला डेब्यू किया है इस गीत से अपनी एक शानदार शुरुवात की । गीत को फिल्मांकन में रूद्रप्रयाग वासियों के साथ पूरी बडमा पट्टी का सहयोग रहा। गीत रीलीज होते इस पर इंस्टा और फेसबुक पर धकाधक रील बन रही है।