डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वाणिज्य विभाग में परिषद का समापन समारोह तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए। तत्क्षण वाद विवाद प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए थे इसमें प्रथम स्थान मीनाक्षी सिंह बीकॉम सेम द्वितीय स्थान रोहन बिस्ट बीकॉम 5th सेम तथा तृतीय स्थान अपेक्षा बीकॉम 2 nd ईयर ने प्राप्त किया। देश भक्ति स्वरमाला संगीत प्रतियोगिता में कुमारी आंचल, कुमारी अलीजा, कुमारी मनदीप कौर, कुमारी संजना गुसाईं ने प्रथम स्थान पर रही तथा पुरस्कार प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिल्पा रावत द्वितीय स्थान पर पूजा काला तथा तृतीय स्थान पर करीना ने पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा छात्र छात्राओं को कॉलेज लाइफ के महत्व के बारे में बताया। विभागीय प्रभारी डॉ प्रीति रानी ने विभाग में संचालित समस्त गतिविधियों व विभागीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला तथा छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। समारोह का संचालन डॉक्टर अंशिका बंसल तथा श्रीमती रचना पाल ने सफलतापूर्वक किया। इस अवसर पर डॉ ऋचा जैन, डॉक्टर एसके गुप्ता, डॉ प्रियंका अग्रवाल तथा डॉ संदीप अग्रवाल उपस्थित रहे।