महंगा होगा अब उत्तराखंड आना! अब ये टैक्स पड़ेगा चुकाना

उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों से परिवहन विभाग अब ग्रीनसेस वसूलेगा, जो फास्टैग से ही काटा जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पिछले कुछ समय से परिवहन विभाग ग्रीन सेस का साफ्टवेयर तैयार करने में जुटा हुआ है। यह टैक्स 30 से 60 रुपये तक हो सकता है। टैक्स न देने वालों के खिलाफ ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकगनिशन (एएनपीआर) कैमरों की मदद से कार्रवाई भी की जाएगी।

electronics

24 घंटे के बाद दोबारा देना होगा टैक्स
यह कटौती 24 घंटे के लिए वैध होगी। यानी 24 घंटे के बाद राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन को दोबारा यह राशि देनी होगी। जो वाहन स्वामी ग्रीनसेस नहीं देंगे, उनके वाहनों पर एएनपीआर कैमरों की मदद से कार्रवाई की जाएगी।


इन्हें मिलेगी छूट
ग्रीन सेस केवल बाहर से आने वाले वाहनों से ही लिया जाएगा। इसके अलावा केवल दोपहिया वाहन और ट्रैक्टर को इससे छूट रहेगी। ग्रीन सेस का खाका तैयार किया जा रहा है। मालूम हो कि राज्य में अब तक प्रवेश शुल्क की व्यवस्था लागू है पर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इस टैक्स को बंद करने के निर्देश दिए थे।

सड़क सुरक्षा के कार्यों में होगा प्रयोग
इस सेस का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के कार्यों के लिए किया जाएगा। परिवहन विभाग चारधाम यात्रा मार्ग पर बस चालक व परिचालकों के ठहरने की व्यवस्था भी कर रहा है। यात्रा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विभाग 350 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करेगा।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड को रेल बजट में ₹4,641 करोड़ का हुआ आवंटन

एंट्री टैक्स के स्थान पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी
परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने विधानसभा स्थित कार्यालय में परिवहन विभाग व परिवहन निगम की समीक्षा की। समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कर ढांचे का सरलीकरण करने के लिए एंट्री टैक्स के स्थान पर ग्रीन सेस लगाने की तैयारी है। विभाग ने क्योंकि अब चेकपोस्ट समाप्त कर दी हैं, इसलिए सेस आनलाइन लिया जाएगा। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *