सीएमओ प्रवीण कुमार ने कहा- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में किए गए उपचार को किया जा रहा है गलत तरीके से प्रसारित

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में अपने बाएं हाथ के दर्द एवं सूजन के उपचार के लिए बीते 19 मई को पाखरौ गांव की 12 वर्षीय सारिका के स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा उपचार किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले को भ्रामक तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। सीएमओ ने सफाई देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में बालिका के हाथ में फैक्चर होने की संभावना को देखते हुए फैक्चर पॉइंट को इमोबिलाइज किए जाने के लिए स्प्लिंट लगाई गई। तथा मरीज को उपचार के लिए हायर सेंटर बेस चिकित्सालय कोटद्वार जाने की सलाह दी गई। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल में कोई भी अस्थि रोग विशेषज्ञ का पद सृजित नहीं है। एक्स रे मशीन स्वास्थ्य केंद्र में लगी है। लेकिन उसमें टेक्नीशियन की नियुक्ति अभी नहीं हुई है। जिस कारण से मरीज का एक्स-रे भी नहीं किया जा सका। सीएमओ प्रवीण कुमार ने कहा स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों द्वारा गत्ते का सपोर्ट देते हुए प्राथमिक उपचार किया गया था। जिसको की भ्रामक तरीके से प्रसारित किया जा रहा है। जो कि गलत है।

ये भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा के लिए तैयार उत्तरकाशी जिला प्रशासन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *