organic ad

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देर रात कई I AS और PCS के दायित्व में किया गया बड़ा फेरबदल: जाने किस को क्या दायित्व मिला

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात IAS और PCS के कार्यक्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल

electronics

मनीषा पवार से अध्यक्ष उत्तराखंड परिवहन निगम का पदभार हटाया

लालरीन लियना फैनई उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई,
राधिका झा को सचिव समाज कल्याण आयुक्त समाज कल्याण की जिम्मेदारी दी गई

हरिचंद सिंह सेमवाल को महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी दी गई

चंद्रेश कुमार यादव को परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास रीजेंसी की जिम्मेदारी दी गई
अतर सिंह को अपर सचिव आवास बनाया गया, सुरेश चंद्र जोशी से अपर सचिव समाज कल्याण हटाया गया

मायावती ढकरियाल से अपर सचिव आवास हटाया गया

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

अरुणेंद्र सिंह चौहान से अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य हटाया गया

रवनीत चीमा को अपर सचिव कृषि व कृषक कल्याण की जिम्मेदारी

प्रताप सिंह शाह से अपर सचिव राज्य संपत्ति हटाया गया

बीएस चलाल को अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय बनाया गया,

रामदत्त पालीवाल को निदेशक प्रशासन को मॉनिटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी