organic ad

अस्पताल में भर्ती 100 वषीर्य स्वतंत्रता सेनानी चिंद्रिया लाल से मिले सीएम, डॉक्टरों को दिए निर्देश

 देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रिया लाल राही का हाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी दी।

electronics

बता दें, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिद्रिया लाल राही का दून अस्पताल के यूरोलाजी विभाग में उपचार चल रहा है। बीते दिनों उनके स्वजन से दवा बाहर से मंगवाई गई। वहीं, तीमारदार के बैठने तक की उचित व्यवस्था वार्ड में नहीं थी। जिसकी शिकायक सीएम कार्यालय व सचिव स्वास्थ्य तक पहुंची। जिस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया।

वहीं, दवा के पैसे भी उन्हें अस्पताल प्रबंधन की ओर से लौटाए गए। आज उन्हें देखने पहुंचे सीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि उन्हें बेहतर से बेहतर उपचार दिया जाए। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चिंद्रीया लाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए अलग से भवन बनाएं और साथ ही उन्हें राष्ट्रीय सेनानी घोषित करें। 

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या