organic ad

जखोली ब्लॉक के ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी- जाने क्या है पूरा मामला

रामरतन सिह पंवार/जखोली

electronics

ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की धमकी

जखोली- विकासखंड जखोली के अन्तर्गत
आश्रम घरड़ा मोटर का निर्माण बर्ष 2014 मे कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया था लेकिन आलम यह है कि सात साल गुजर जाने के बावजूद भी मोटर मार्ग के मध्य स्थित गदेरे पर मोटर मार्ग निर्माण के आठ साल बीत जाने के बाद भी आज तक लो नि वि द्वारा पुल का निर्माण नही करवाया गया जिससे कि बरसात मे वाहनो के आने जाने मे भारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है जिस कारण से यहाँ की क्षेत्रीय जनता मे भारी आक्रोश बना है।साथ ही कई घरड़ा, मखेत, उदयनगर ,कोटी इत्यादि गाँवो को मोटर मार्ग निर्माण के दौरान काटे गये काश्तकारों के खेतो का अभी तक मुआवजा न दिया जाने सहित मोटर मार्ग पर डामरीकरण न किये जाने व मोटर मार्ग को चौड़ीकरण न किये जाने पर ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर घोर उपेक्षा का आरोप लगाया है।
जिस समन्ध मे क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने मोटर मार्ग की उपेक्षा किये जाने के समन्ध मे एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री
पुष्कर सिह धामी क्षेत्रीय विधायक
भरत सिह चौधरी,लो नि बि मंत्री व अधिशासी अभियंता लो नि वि रूद्रप्रयाग को भेजा, क्षेत्रपंचायत सदस्य एकादशी देवी,मखेत की प्रधान शशी देवी,प्रधान घरड़ा ममता देबी ने कहा कि आश्रम, घरड़ा मोटर मार्ग के समन्ध मे विभाग को छूटे काश्तकारों का मुआवजा देने, सड़क पर डामरीकरण किये जानेव चौडीकरण करने के समन्ध मे कई बार प्रस्ताव दे चुके है लेकिन
प्रशासन ने आज तक कोई कार्यवाही नही की ग्रामीणों का कहना है कि अगर मोटर मार्ग से समन्धित ये तीन कार्य यथाशीघ्र नही कराये जातें है तो ग्रामीण 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।
वही लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता थपलियाल ने बताया कि आश्रम-घरड़ा मोटर मार्ग पर बनने वाले पुल का अतिशीध्र डिजाइन तैयार होने वाला है जिसका डिजाइन के बाद
जल्दी ही निर्माण किये जाने की उम्मीद है साथ ही डामरीकरण के बारे मे उन्होंने बताया कि शासन से केवल पाँच किलोमीटर की संस्तुति मिल पा रही है जिस कारण से अभी तीन ही किलो मीटर पर ही डामरीकरण हो सकेगा, काश्तकारों के मुआवजे के बारे मे सहायक अभियंता ने बताया कि हमने ग्राम प्रधान को मुआवजा से समन्धित आवश्यक दस्तावेजों को कार्यालय मे जमा करने हेतू पत्र भेजा गया है ताकि काश्तकारों को उनके काटे गये खेतो का मुआवजा मिल सके।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *