स्व. चन्दन रामदास की अंत्येष्टी में शामिल होने बागेश्वर जायेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा मंत्रिमंडल में हमारे वरिष्ठ साथी श्री चंदन रामदास जी का निधन पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है। स्व. चन्दन रामदास ने समाज में गरीबों, शोषितों, पिछड़ों के लिए और आम आदमी की भलाई के लिए संपूर्ण जीवन कार्य किया तथा हमेशा समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों की आवाज को उठाने और समाधान की ओर ले जाने का कार्य किया। उनका सरल, सहज एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व था।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को सभी प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री गुरूवार को स्व. चंदन रामदास की अंत्येष्टी में शामिल होने बागेश्वर जायेंगे तथा स्व. चन्दन रामदास को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ उनके शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना प्रदान करेंगे।