organic ad

Champawat Bypoll Results: चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की ऐतिहासिक, जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई


चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सीएम धामी को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, “उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वो उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं।”
बता दें कि सीएम धामी ने कांग्रेस की प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार से अधिक वोटों से पछाड़ते हुए मात दी है। धामी को कुल 58258 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सिर्फ 3233 वोटों पर ही सिमटना पड़ा। सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी है।

electronics
ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *