मोहनगिरी थराली


थराली-उत्तराखंड में बारिश की तबाही रुकने का नाम नहीं ले रही है और लगातार भूस्खलन की खबरें आ रही वही चमोली जनपद के नारायणबगड़ के डुंगरी गांव में पानी के लिए गए दो ग्रामीण मलबे की चपेट में आये दोनों युवकों का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया है वहीं ग्रामीणों की सूचना पर SDRF और N DRF की टीमें राहत बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गई है..वहीं दूसरी ओर नलगांव में भी एक महिला मजदूर की पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गयी है ,राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैकल से एयरटेल, आईडिया समेत सभी नेटवर्क यहां बन्द चल रहे हैं इसलिए सूचना यथासमय नहीं आ पा रही है।
