आज भाजपा जिला धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ की बैठक धर्म संस्कृति के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं के मार्गदर्शन में नंदप्रयाग में आहूत की गई जिसमें मुख्य अतिथि कुंवर कंडेरी , विशिष्ट अतिथि भगवती प्रसाद सती , विशिष्ट अतिथि कमलेश सती, बैठक की अध्यक्षता यशवंत सिंह अध्यक्ष नगर मंडल नंदप्रयाग ने किया,साथ में सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र तोपाल , सह संयोजक मंगल नारायण पंवार , सहसंयोजक डॉ० भूपेंद्र सिंह मेहरा, मंडल महामंत्री नंदप्रयाग आनंद सिंह झिंकवाण , धर्म संस्कृति जिला संयोजक हरीश पुरोहित ,एव समस्त क्षेत्र की देवतुल्य जनता धर्म संस्कृति की बैठक में उपस्थित रही जिसमें सभी धर्मावलंबियों का इस मुख्य विषय पर यह चर्चा के साथ चिंतन किया की सनातन संस्कृति को मानने वाले लोगों को जागरूक होकर समाज में जो भटकाव की स्तिथि उत्पन्न की जा रही है उस स्तिथि से कैंसे हम निजात पाकर अपनी आने वाली पीढ़ी को विधर्मियों के चंगुल से बचाएं व जिन सनातनियों को धन बल के आधार पर अलग धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया कैसे उन लोगों की घर वापसी कैसे सुनिश्चित कीजाय। बहुत सारे विषयों पर चिंतन करने के पश्चात धर्म संस्कृति प्रकोष्ट ने यह निर्णय लिया कि पूरे प्रदेश स्तर पर बैठक कर जन जागृति अभियान शुरू किया जायेगा किसी भी कीमत पर अपने उत्तराखंड की पौराणिक धर्म संस्कृति विधर्मियो के द्वारा नष्ट करने का षड्यंत्र किया जा रहा है उसको किसी कीमत पर सफल नहीं होने देने का भी संकल्प लिया गया है
व आगामी समय में प्रदेश धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ के आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं के नेतृत्व में स्थान मोक्ष धाम भगवान बद्री नारायण के पवित्र स्थल से सम्पूर्ण गढ़वाल मंडल, कुमाऊं मंडल होते हुए हरिद्वार में इस यात्रा का भव्य समापन किया जायेगा। जिसमें सभी धर्मावलंबियों की हमें आवश्यकता रहेगी।
”