देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की अस्थियां वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की गयी. सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के अस्थि कलश हरिद्वार लाए गए . सीडीएस बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी समेत अन्य परिजन अस्थियां गंगा में विसर्जित की. वही दिल्ली से हरिद्वार लाते हुए मंगलौर के नारसन बॉर्डर पर फूल और तिरंगे से बिपिन रावत को लोगों ने श्रद्धांजलि दी, साथ ही भारत माता की जय के लोगो ने नारे भी लगाए. जनरल बिपिन रावत के अस्थि विसर्जन के लिए वीआईपी घाट पर तमाम लोग पहुंचे. इनमें उत्तराखंड सरकार की तरफ से कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और धन सिंह रावत पहुंचे . पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी वीआईपी घाट पर मौजूद रहे.