कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी। जिला मुख्यालय पौड़ी का तहसील दिवस एक बार फिर अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। बिना प्रचार प्रसार के तहसील दिवस में महज 15 शिकायतें ही दर्ज हो पायीं। वहीं पौड़ी की तहसील दिवस पर 15 विभाग नदारद रहे। मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने नदारद अधिकारियों के स्पष्टीकरण तलब किये हैं।
तहसील दिवस से आम जनता के साथ-साथ अब अधिकारियों का भी मोह भंग हो रहा है। पौड़ी की तहसील दिवस पर ऐसा ही देखने को मिला। जहां 15 अफसर नदारद रहे तो शिकायतें भी 15 ही दर्ज हो सकीं। मंगलवार को सीडीओ अपूर्वा पांडे की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में बिजली, पानी व सड़क आदि को लेकर 15 शिकायतें दर्ज हुई । जिसमें से अधिकतर का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे ने तहसील दिवस में अनुपस्थित रहे सूचना, बीडीओ कल्जीखाल, गढ़वान वन प्रभाग, सिविल सोयम, लोनिवि प्रांतीय खंड व निर्माण खंड, नगरपालिका, भूमि संरक्षण, सेवायोजन,पर्यटन, कृषि, अल्पबचत, आबकारी व परिवहन विभाग के अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया। साथ ही पूर्व में आयोजित हुई तहसील दिवस में समस्याओं का निराकरण न किये जाने पर भी अधिकारियों का स्पष्टीकरण भी तलब किया। सीडीओ ने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस सहित अन्य बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।