अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में धांधली के बाद अब सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में भी पेपर लीक होने का खुलासा हुआ है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र 10-10 लाख रुपये में बेचा गया। जिसपर एसटीएफ ने रायपुर थाने में छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सभी छह आरोपी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी नामजद हैं।
बता दें कि पुलिस मुख्यालय की और से परीक्षा लीक के एक प्रकरण में जांच के बाद प्राथमिक अनियमितताएं पाए जाने पर एसटीएफ द्वारा जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सचिवालय रक्षक परीक्षा जो सितंबर 2021 में यूकेएसएसएससी द्वारा कराए गई थी, उसमे जांच में गड़बड़ी मिलने पर एसटीएफ द्वारा थाना रायपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी जांच अब एसटीएफ कर रही है।