organic ad

थराली में भूस्खलन की दहशत- 15 आवासीय मकानों को पैदा हुआ खतरा – देखें वीडियो

थराली मोहन गिरी

electronics



चमोली-थराली के पैनगढ़ गॉव से सटी पहाडी के उपरी हिस्से से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण गांव के 15 परिवारों के आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है वही दिन में लगातार पहाडी क्षेत्र से बोल्डर गिरने से ग्रामीणें में दहशत का माहौल बन गया है, भूस्खलन को देखते हुऐ प्रशासन द्वारा गॉव के 15 परिवारों को अन्यत्र शिफट किया जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार पैनगढ गॉव में 2013 की आपदा के दौरान भी गॉव के उपर पहाडी क्षेत्र में दरार आ गयी थी जिसकी सूचना उनके द्वारा शासन प्रशासन को दी थी व उस दौरान भूगर्भीय सर्वे भी किया गया गया था। लेकिन तब स्थिति उतनी गम्भीर नही थी लेकिन पिछले दो दिनों से पहाडी क्षेत्र से लगातार बडी संख्या में बोल्डर व मिटटी गॉव के आवासीय मकानों के इर्दगिर्द उपर से गिर रहे है जिस कारण ग्रामीण अपने घरों में दहशत के कारण रात्री को सो नही पा रहे है। ग्रामीणों के अनुसार दिन में तो किसी तरह वे अपने घरों से दूर रहते है लेकिन रात्री के समय स्थिति वडी भयावह हो गयी है वही आज शनिवार को स्थिति अत्यन्त विकट हो गयी जब दोपहर बाद से ही पहाडी क्षेत्र से लगातार बोल्डर गिरते रहे ,भूस्खलन की जद में फिलहाल 15 आवासीय मकान हैं जहां रहने वाले ग्रामीणों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया है

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *