organic ad

देहरादून में बीच नदी में फंसी बस, यात्रियों में मचा हाहाकार : छत से कूदकर बचाई यात्रियों ने बचाई जान देखें वीडियो

https://youtube.com/shorts/nSuWpzuEjfk?feature=share

electronics

नदी के रास्ते में फँसी बस

बस में बैठे यात्रियों में मचा हाहाकार

जान बचाने को छत पर चढ़े बस यात्री

छत से कूदकर बचायी जान


देहरादून:उत्तराखंड में भारी बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुकी है और यह मुसीबत का तब और बढ़ जाती है जब भारी बारिश के चलते किसी वाहन को नदी के रास्ते गुज़रना पड़ता है

वाहन चालकों की लापरवाही भी कभी कभी सैकड़ों जिंदगियों पर भारी पड़ जाती है
ये तस्वीरें देहरादून के शिमला बाइपास चौक के पास रामगढ़ काजवें गांव की है

जहां एक यात्री बस बहने से बच गई लोग बस की छत से कूदकर अपनी अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा रहे है
बस में सैकड़ों यात्री सवार थे

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड से बड़ी खबर निकाय चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

तस्वीरों में भयावह मंजर साफ़ दिख रहा है
जहाँ नदी का रपटा पार करते हुए बरसाती नदी के पानी में 1 बस फंस गई

और इसमें बैठे सैकड़ों यात्रियों में हाहाकार मच गया

यात्रियों खिड़की से बाहर निकल छत पर चढ़ गए
छत पर चढ़े यात्री बस से नीचे कूद कूद कर अपनी जान बचाने को मजबूर थे

अब इसे प्रशासन की लापरवाही कहे या बस चालक की लापरवाही लेकिन बस में बैठे सैकड़ों लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में पड़ गई