नारीशक्ति के आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से सर्वांगीण विकास को समर्पित है बजट 2024, मातृशक्ति को हर प्रकार से करेगा मजबूत:- कुसुम कण्डवाल

नारीशक्ति के आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से सर्वांगीण विकास को समर्पित है बजट 2024, मातृशक्ति को हर प्रकार से करेगा मजबूत:- कुसुम कण्डवाल*

electronics

केन्द्र में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट के पश्चात उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल नें कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत बजट 2024 एक सर्वस्पर्शी बजट है जो देश के विकास व देश की नारीशक्ति को मजबूती प्रदान करने वाला है।

उन्होंने कहा कि आज की आवश्यकता के अनुसार 2024 के बजट में देश की महिलाओं को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त करने हेतु महिला रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान दिया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व केन्द्रीय वित्त मंत्री  निर्मला सीतारमण जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके नेतृत्व में देश की मातृशक्ति और बच्चियों को लाभ पहुंचाने की विभिन्न योजनाओं के लिए ₹ 3 लाख करोड़ रुपये आवंटित करने का फैसला नारीशक्ति के आर्थिक, सामाजिक व राजनैतिक रूप से सर्वांगीण विकास को समर्पित है।

ये भी पढ़ें:  किस दिशा की ओर जा रहा हमारा उत्तराखण्ड : सचिवालय में भी देवता आ रहे प्रचंड : देखें वीडियो