काँस्य पदक विजेता कोटद्वार की बेटी शिवानी को रैबार पहाड़ का न्यूज पोर्टल ने किया सम्मानित

काँस्य पदक विजेता कोटद्वार की बेटी शिवानी को किया सम्मानित।

electronics


कोटद्वार। देहरादून में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों की नेटबॉल प्रतियोगिता में काँस्य पदक विजेता कोटद्वार में रहने वाली विकासखण्ड रिखणीखाल की मूल निवासी शिवानी देवरानी को उसके हल्दुखता निवास पर “रैबार पहाड़ का” फेसबुक पेज व न्यूज़ पोर्टल ने सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीएस अधिकारी व नगर आयुक्त ऋषिकेश ,रिखणीखाल मूल निवासी शैलेन्द्र सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रघुबीर बिष्ट ने शिवानी व उसके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आयुक्त शैलेन्द्र नेगी ने बेटियों को हर क्षेत्र में प्रोत्साहित करने व आत्मनिर्भर बनाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि रघुबीर बिष्ट ने कहा कि रिखणीखाल के ग्राम जुकणियाँ की बेटी शिवानी देवरानी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से काँस्य पदक विजेता बनकर पूरे पौड़ी गढ़वाल सहित उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। उन्होंने उसे भविष्य में और अधिक परिश्रम करने का सुझाव देते हुए उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज खेलों से रोज़गार व नौकरियों के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

इस अवसर पर मालिनी बीएड कॉलेज के चैयरमेन व गढ़वाल सभा के पूर्व अध्यक्ष योगम्बर सिंह रावत,बाल भारती पब्लिक स्कूल के चैयरमेन गिरिराज सिंह रावत,पार्षद मनीष नैथानी, पार्षद जगदीश प्रसाद बहुखण्डी, किशनपुर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, इण्टर कॉलेज किशनपुरी के प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती , आचार्य कुलदीप मैंदोला,जगदीश प्रसाद देवरानी, बीरेंद्र खनसूली,सुनील घिल्डियाल,हेमंत ध्यानी,नितिन देवरानी सहित भारी संख्या में मातृशक्ति व युवा उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन “रैबार पहाड़ का” सँस्था के चन्द्रमोहन जदली किया।

ये भी पढ़ें:  श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्रों ने सीखा रेशम बनाना