Breking uttarkashi -भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लापता तीन पोर्टरों के शव हुए बरामद

Digvijay Singh Bisht Uttarkashi

electronics


-:

-: पोर्टर भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) गश्ती दल के साथ सीमा पर गए थे.

-पोर्टरों के शव आइटीबीपी की नीला पानी चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर सीमा की ओर बर्फ में दबे मिले ।

आईटीबीपी के तीनों मृतकों पोर्टर्रो के नाम –:

संजय सिंह (24) पुत्र दलबीर सिंह निवासी ग्राम नाल्ड,पोस्ट ऑफिस गंगोरी उत्तरकाशी,

राजेंद्र सिंह (25) पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम (स्युना) सिरोर, पोस्ट ऑफिस नेताला उत्तरकाशी,

दिनेश चौहान (23) पुत्र भरत सिंह चौहान निवासी ग्राम/ पोस्ट ऑफिस पाटा उत्तरकाशी है ।

ऐसी हुई थी घटना

-भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ITBP के साथ एलआरपी के लिए गए तीन पोर्टर टीम से बिछड़ने के बाद लापता हो गए हैं। जिन्हें ढूढने के लिए ITBP ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से मदद मांगी है। साथ ही निलापानी से भी ITBP की दो टीम पोर्टरों को ढूढने के लिए रवाना हो गए हैं। साथ ही वायु सेना के हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि यह तीन स्थानीय पोर्टर बीती 15 अक्टूबर को ITBP टीम के साथ गए थे और 17 अक्टूबर को बर्फबारी के दौरान यह टीम से बिछड़ने के बाद रास्ता भटक गए थे।

ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर:गलत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करना चार अधिकारियों पर भारी , बढ़ सकती हैं मश्किलें, कोर्ट ने दिए ये आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *