कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
देहरादून:जनपद पौड़ी के राजकीय इंटर कॉलेज दोन्दल में दो साल से अटैच चल रही शिक्षका का अटैचमेंट समाप्त कर दिया गया है। हमारे संवाददाता कुलदीप बिष्ट द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था ,कि राजकीय इंटर कॉलेज दोन्दल में दो साल से एक शिक्षिका अटैच चल रही है जिससे विद्यालय में पठन-पाठन न होने के साथ ही बच्चों का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा था वही इस विषय पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही शिक्षिका को उसकी मूल तैनाती पर भेजा जाएगा, खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद अपर निदेशिक माध्यमिक गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने बताया कि शिक्षिका का अटैचमेंट समाप्त कर दोन्दल विद्यालय में भेज के आदेश कर दिए गए है जिससे विद्यालय में पठन-पाठन की प्रक्रिया सुचारू हो सके।