देहरादून: उत्तराखंड में 2022 का चुनाव आम आदमी पार्टी ने बड़े दमखम के साथ लड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई और सीएम का चेहरा रह चूके कर्नल कोठियाल अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए।
चंपावत उपचुनाव से पहले कर्नल अजय कोठियाल होगें BJP में शामिल!
24 मई को कर्नल कोठियाल समर्थकों के साथ ज्वाइन कर सकते हैं BJP- सूत्र
वहीं आप की करारी हार के बाद आम आदमी पार्टी ने कर्नल अजय कोठियाल ने दूरी बना दी, थी और मजबूर होकर कर्नल कोठियाल ने सैकड़ों समर्थकों के साथ त्यागपत्र दे दिया था वहीं अब सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कर्नल कोठियाल जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं, यदि भाजपा से उनकी बात नहीं बनी तो वह यूकेडी का दामन थाम सकते हैं।
![](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/11/jogendra-pundir-ad-.jpg)
![electronics](https://www.raibarpahadka.com/wp-content/uploads/2024/06/electronics.png)