organic ad

Big breaking:गुलदार को जिंदा जलाना ग्रामीणों को पड़ा भारी, ग्राम प्रधान समेत डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा हुआ दर्ज

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics




गुलदार को जिंदा जलाना ग्रामीणों को पड़ा भारी, ग्राम प्रधान समेत डेढ़ सौ लोगों के खिलाफ मुकदमे हुए दर्ज
सपलोडी गांव में वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे के अंदर गुलदार फंसने पर जब वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पिंजरे में फंसे गुलदार को मौके से रेंज कार्यालय नागदेव ले जा रहे थे। तो सपलोड़ी के ग्राम प्रधान अनिल कुमार द्वारा आस-पास के गांव के करीब 150 लोगों एकत्र कर पिंजरे में बंद गुलदार को वन विभाग के कर्मचारियों से धक्का-मुक्की करते हुए पिंजरे के ऊपर घास व पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। तथा गुलदार को मौके पर जलाकर मार दिया गया। जानकारी देते हुए पौड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसांई ने बताया कि बुआखाल अनुभाग नागदेव रेंज पौड़ी के वन दरोगा सतीश चंद्र की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार, देवेंद्र, हरि सिंह रावत, सरिता देवी, विक्रम सिंह, कैलाश देवी सहित सपलोड़ी, सरणा व कलमोरी गांव के करीब 150 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध एक राय होकर सरकारी कार्य में बाधा, वन कर्मियों पर हमला कर पिंजरे को छीन कर आग लगा कर गुलदार को मार देने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है बताया कि मामले की जांच प्रभारी पुलिस चौकी पाबौ के उपनिरीक्षक दीपक पंवार द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *