मतदान के लिए कोटद्वार पहुँची बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला।

आज कोटद्वार के दिया दिव्यांग सँस्था ,निम्बूचौड़ में बॉलीवुड अभिनेत्री, मिस इंडिया यूनीवर्स उर्वशी रौतेला व उनके सचिव चन्द्रमोहन जदली ने दिव्यांग बच्चों को अनेक उपहार,फ़ल, मिठाई,आईसक्रीम,जलेबी, कॉपियाँ,पेन,पेंसिल,रबर,ज्योमैट्री बॉक्स,किताबें इत्यादि सामग्री वितरित की। इस अवसर पर उर्वशी रौतेला की माँजी मीरा रौतेला, मनवर सिंह रौतेला भी उपस्थित थे। उर्वशी रौतेला ने दिव्यांग बच्चों के साथ जमकर नृत्य भी किया। बच्चों को स्वयँ अपने हाथों से भोजन,मिठाई,फ़ल,उपहार इत्यादि का वितरण किया। उन्होंने अपनी ओर से सँस्था को पेयजल आपूर्ति,सौर ऊर्जा,क्रीड़ा सामग्री सहित अनेक प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने सँस्था के निराश्रित दिव्यांग बच्चों की निःस्वार्थ सेवा के लिए उनके संचालकों की प्रसंशा करते हुए कहा कि मानव सेवा सर्वोपरि है,ऐसे समय मे जब लोग अपने ही बच्चों के लिए थोड़ा सा भी समय नहीं निकल पा रहे हैं ,वहाँ सँस्था की संचालिका कविता मलासी व रोशनी कुकरेती मिलकर बेहद कम संसाधनों से सँघर्ष करते हुए इन जरूरतमंद दिव्यांग बच्चों की निरंतर सेवा कर रही हैं,यह निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणादायक है। गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला का गृह क्षेत्र पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में है और आजकल वह लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए आई हुई हैं। उर्वशी रौतेला के निकट सहयोगी चन्द्रमोहन जदली ने बताया कि कोटद्वार पहुँचते ही उन्होंने सपरिवार प्रसिद्ध सिद्दबली मंदिर के दर्शन किये। बाद में अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। चन्द्रमोहन जदली ने बताया कि उर्वशी रौतेला बचपन से ही सामाजिक सेवाभाव प्रवृत्ति की रही है, उन्होंने बाढ़ आपदा प्रभावितों व कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री,राशन,कपड़े इत्यादि दान किये थे। सामाजिक क्षेत्र में वे आर्थिक रूप से कमज़ोर प्रतिभावान खिलाड़ी,कलाकारों व निराश्रित लोगों को मदद करती रहती हैं। मतदान करने के बाद उर्वशी रौतेला मुम्बई के लिए रवाना हो जाएगी।

electronics
ये भी पढ़ें:  बड़ी खबर: भाजपा ने की जिलाध्यक्षों की घोषणा, रूद्रप्रयाग से भारत भूषण और टिहरी से उदय सिंह रावत समेत इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी