देश के कई हिस्सों में मौसम तेजी से बदल रहा है। भीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। आलम ये है कि कुछ जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हैं। वही उत्तराखंड से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें ज्यादा बारिश होने के कारण एक निर्माणाधीन पुल बह गया। बताया जा रहा है पिथौरागढ़ में नाचनी मुनस्यारी मार्ग पर एक पुल का निर्माण हो रहा था। वहीं, इलाके में पिछले कुछ दिनों से बारिश भी लगातार हो रही है। मंगलवार सुबह भी इलाके में तेज बारिश हुई, जिसके कारण यह पुल बह गया। गौरतलब है कि यह एरिया आपदा प्रभावित क्षेत्र में आता है।