organic ad

उत्तराखंड की खूनी सड़क:6दिन पहले इसी सड़क पर हुई थी एक साथ 10 मौत उसी सड़क पर फिर आज हुई दो और मौत

ब्रेकिंग न्यूज़-आज एक दुखद घटना समाचार फिर होकरा मोटर मार्ग से आ रही है, यहाँ पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें दो लोगों की मृत्यु की सूचना मिली है, वाहन अल्टो कार बताया जा रहा है, अभी खोयम के प्रधान हीरा सिंह मेहता , जगत वृरथाल ग्रामीण लोग घटना स्थल पर जा रहें , घटना स्थल में रेस्क्यू अभियान हेतु sdrf राजस्व टीम व पुलिस टीम मौके को रवाना हो गयी हैं,
आपको बता दे कि
उक्क्त स्थान पर 22तारीख को घटना हुई थी,जिसमे 10 लोगों की मौत हो गयी थी वहीं आज 6 दिन के बाद फिर होकरा रोड में गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त की हुई है जिसमे दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है,

electronics
ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो