पर्यटन मंत्री महाराज से मिले BKTC उपाध्यक्ष किशोर पंवार

जोशीमठ।श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हिमाचल प्रदेश भ्रमण के पश्चात शनिवार देर शाम पर्यटन धर्मस्व लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर पर्यटन- तीर्थाटन पर चर्चा एवं बातचीत की उन्होंने पर्यटन मंत्री को हिमाचली टोपी भेंट की।

electronics

इस दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने पर्यटनमंत्री सतपाल महाराज से हिमाचल प्रदेश के पर्यटन विकास माडल पर बातचीत हुई।उत्तराखंड चारधाम पर्यटन -तीर्थाटन विकास सहित पर्यटकों को आमंत्रित करने, शीतकाल पर्यटन -तीर्थाटन को बढ़ावा देने आदि चर्चा के मुख्य बिंदु रहे।

ये भी पढ़ें:  जिला अस्पतालों में मिलेगा कैंसर का इलाजः डॉ: धन सिंह रावत