कोटद्वार–कोटद्वार नगर निगम में मेयर पद के लिए भाजपा ने पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत को प्रत्याशी बनाया है। शैलेन्द्र रावत के प्रत्याशी बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी देखी जा रही है।
भाजपा हाईकमान से टिकट फाइनल होने के बाद भाजपा प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत जिला कार्यालय कोटद्वार पहुंचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान शैलेन्द्र रावत ने प्रत्याशी बनाए जाने के लिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि कोटद्वार नगर निगम में मेयर और सभी चालीस वार्डो में भाजपा के प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेंगे और कोटद्वार के विकास को एक नई गति प्रदान करेंगे।