organic ad

भाजपाइयों ने केक काटकर व रक्तदान शिविर का आयोजन कर मनाया पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के 62वें जन्म दिवस के अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने केक काटकर धूमधाम से पूर्व सीएम का जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर के आयोजन के
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गये।
रक्तदान शिविर का आयोजन श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।तत्पश्चात उन्होंने ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का निरीक्षण किया।
पूर्व सीएम का पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह रावत व महापौर सुनील उनियाल गामा ने पुष्प गुच्छ देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया,स्थानीय कलाकारों ने पूर्व सीएम के जन्मदिवस से संबधित कविताएं व लोकगीत सुनाएं।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि मेरे जन्मदिन को पूरी सिद्दत व पूरे उत्साह से मनाने के लिए मैं सभी कार्यकर्ता बहिन भाइयों को तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।मैं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना भी करता हूं।
कार्यक्रम में मुख्य संयोजक व पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह रावत कार्यकर्ताओं का हुजूम व उत्साह देखकर बड़े खुस नजर आये।पूर्व दर्जाधारी ने कहा कि हम डोईवाला विधानसभा सहित समस्त प्रदेश वासी
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की परम पिता परमेश्वर से कामना करते हैं।
हम पूर्व सीएम के जन्मदिवस पर हर वर्ष इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने गरीबों को कम्बल वितरित किया और 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले कार्यकर्ताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर महापौर सुनील उनियाल गामा,कार्यक्रम के मुख्य संयोजक पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह रावत,अशोक राज पंवार, धीरेन्द्र पंवार, रिपुदमन, राजेश शर्मा,एडवोकेट
एन के गुसाईं,उमेश चन्द्र नौटियाल, बीरेन्द्र गुसाईं,डीपीएस नेगी
सविता पंवार, नरेन्द्र बिष्ट, जगदीश रावत,रेखा भट्ट, लक्ष्मी नेगी,डाॅ0 बबीता रावत, संजय चौहान, राहुल नेगी,खेमराज उनियाल, रेखा बिंजोला, प्रभा बौंठियाल, सतीश रावत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *