अजब गजब- भाजपा प्रत्याशी बोले जूतों की माला पहना दो लेकिन वोट मुझे दो- आप भी देखें वीडियो

हरिद्वार : चुनाव प्रचार के लिए आज आखिरी दिन है । शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। पार्टियां चुनाव प्रचार में जान झोंक रही हैं। प्रत्याशी अंतिम पुर जोर लगा रहे हैं और जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. कई अलग अलग तरीके अपना रहे हैं। जनता के सामने गिड़गिड़ा रहे हैं तो कोई भीख मांग रहा है कोई तो ये तक कह रहा है कि चाहे गले में जूते की माला पहना दो लेकिन वोट मुझे देनाजी हां सही पढ़ा आपने।


ऐसा ही कुछ कहा भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता। लोगों के सामने रोते हुए संजय गुप्ता बोले कि कपड़े फाडो जूतों की माला डालो पर मेरी बोई फसल को किसी और को काटने मत दो। जो मंत्री विधायक जनता से सीधे मुंह बात करना तो दूर उनको मिलते तक नहीं थे वो आग उनके सामने रो रहे हैं गिड़ गिड़ा रहे हैं। वोट के लिए नेताओ का अलग ही चेहरा देखने को मिल रहा है। और वोट के खातिर नेता महाशय जूतों की माला पहनने के लिए भी तैयार हैं.



बता दें कि हरिद्वार जिले की लक्सर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संजय गुप्ता जो दो बार के यहा से वर्तमान विधायक भी रहे है वह कल शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों से वोट मांग रहे थे इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित किया तभी वे जनता के सामने वोटों के लिए गिड़गिड़ा थे और जनता से वोट के लिए भीख मांगते नजर आए इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी तैयार की गई फसल को किसी और को मत काटने देना यदि उनसे कोई गलती हुई है तो उनके गले में जूतों की माला डाल दें लेकिन वोट उन्हीं को दें किसी बाहरी को उनकी फसल ना काटने दे अगर ऐसा हुआ तो उन्हें भगवान कभी माफ नहीं करेगा

electronics
ये भी पढ़ें:  38th National Games: दूसरे प्रदेशों के लिए दनादन मेडल जीत रहे देवभूमि के खिलाड़ी, स्विमिंग में छाए पहाड़ के तैराक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *