organic ad

भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र ने की कमल पर मोहर लगाने की अपील

हरिद्वार। हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत का महा जनसंपर्क और मेगा रोड शो आज कलियर विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में निकला। ग्रामीणों ने त्रिवेंद्र का आतिशबाजी, ढोल नगाड़े बजाकर और फूलों की बारिश कर जोरदार स्वागत सत्कार किया। रोड शो करीब 11बजे हकीम तुर्रा गांव से शुरू हुआ। वहां से दरियापुर दयालपुर, पलूनी, नागल, रांधड़वाला, गुम्मावाला, माजरी,इमली खेड़ा,मौहम्मदपुर पांडा, मेहवड खुर्द, मेहवड कलाँ, पिरान कलियर, धनौरी, कमालपुर सैनी होते हुए दौलतपुर पहुंंचा। गांव में त्रिवेंद्र का काफिला पहुंचते ही महिलाएं, युवा, बच्चे, बुजुर्ग उत्साहित होकर नारेबाजी करते रहे। महिलाओं ने त्रिवेंद्र को विजय तिलक लगाया। जबकि बुजुर्ग लोगों ने आशीर्वाद दिया।इसके बाद रोड शो मुलदासपुर-मांजरा, बढ़ेड़ी – राजपुताना, शांतरशाहबहादरपुर-सैनी, हरि आश्रय, हलवा हेड़ी, भौरी, भारापुर, घोड़ेवाला, ढंढेड़ी – ख्वाजगीपुर, बेलडी, रहमतपुर. बेलडा से रात बाजूहेडी में समाप्त हुआ।

electronics