Big breaking:आबकारी विभाग दिनभर कर रहा इंतजार, पौड़ी में इन 13 ठेकों का नही मिल रहा कोई भी खरीददार:जाने वजह इस खबर को भी पढ़े 👈👈👈👈👈👈
तआर्सेनल फुटबॉल क्लब द्वारा भारत में यूथ फुटबॉल कप का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारत से लगभग 800 टीमों ने प्रतिभाग किया पहले राज्य स्तर पर मैच खेले गए तथा राज्य की चोपियन टीमों के बीच जोनल खेला गया कल का मैच गोवा के पीवीसी पैरा फुटबॉल ग्राउंड में सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें एमेनिटी पब्लिक स्कूल की टीम ने महाराष्ट्र का संजय घोडावत अंतरराष्ट्रीय स्कूल को 11-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच जोकि अमीरात स्टेडियम लंदन में खेला जाएगा ऐसा पहली बार है कि उत्तराखंड की किसी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलने का अवसर मिलेगा एमेनिटी की फुटबॉल टीम का प्रदर्शन शुरू से ही बहुत अच्छा रहा इसमें टूर्नामेंट के हर मैच में उन्होंने बहुत अच्छे माध्यम से अच्छा खेल दिखाते हुए हर मैच में विजय प्राप्त की कल का मैच गोवा के पीवीसी पैरा फुटबॉल ग्राउंड पर खेला गया मैच के शुरुआत में ही एमेनिटी की टीम ने अपनी बढ़त बना ली थी ।
Big breaking: Uttrakhand के एक और युवक की चमकी किस्मत 49 रू में जीता 1 करोड़ और ऑडी कारइस खबर को भी पढ़े 👈👈👈👈👈👈
इस मैच के पहले हाफ में की टीम ने विरोधी टीम पर छह गोल दाग कर उनके हौसले पस्त कर दिए इसके पश्चात दूसरे हाफ में 5 गोल किए तो पूरा स्कोर 11-0 जिसमें से कमरुल में चार गोल किए निखिल ने चार गोल किए दिव्यांशु ने तथा नदीम अभी जान ने एक-एक गोल कर मैच 11-0 एमेनिटीके खाते में डाल दिया एमेनिटी की टीम सीबीएसई नेशनल में अपना जलवा पहले ही दिखा चुकी है सीबीएसई नेशनल के अंडर 17 टीम फर्स्ट रनर अप रही है तथा लखनऊ में एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अंडर-19 जीत के उस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमला परचम लहराया था एमेनिटी का एक खिलाड़ी शाश्वत पंवार जो कि अभी भारतीय टीम अंडर 17 टीम में खेल रहा है एमेनिटी की इस टीम की जीत पर बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ने अपने बधाई संदेश में टीम के लिए भेजें देवेंद्र सिंह बिष्ट मुस्ताक अहमद चंदन सिंह बिष्ट जतिन एवं और बहुत सारे खिलाड़ियों ने अपनी खुशी का इजहार किया है कतार टीम के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
दुखद खबर:घर में सिलेंडर फटने चार मासूम बच्चों की मौत: सीएम धामी ने जताया दुख-अग्निकांड का वीडियो आया सामनेइस खबर को भी पढ़े 👈👈👈👈👈👈
एमेनिटी के सुभाष अरोड़ा प्रबंधक एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी ने बताया कि अभी तो यह शुरुआत है अभी मंजिल तक पहुंचना बाकी है और उत्तराखंड की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तथा भारत की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाना अभी बाकी है उन्होंने इस जीत का श्रेय बच्चों की कड़ी मेहनत एवं उनके कोच अमित वर्मा एवं टीम मैनेजर मयंक संघवी तथा इन बच्चों के अभिभावकों दिया पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श मदनलाल एवं कपिल देव ने भी टीम की सराहना करते हुए उनको बधाई के संदेश भेजें प्रधानाचार्यस इंदिरा त्रिपाठी एवं करिकुलम प्रोवोस्ट गुरविंदर सूरी एवं मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य प्रीतम अरोड़ा गुरदीप अरोड़ा दिलीप अरोड़ा ने इस जीत पर खुशी जाहिर की तथा उज्जवल भविष्य की कामना की