दायित्वधारियों के नाम से प्रसारित सूची को लेकर बड़ा अपडेट: देखें वायरल लिस्ट

भाजपा ने सोशल मीडिया सहित अन्य माधमो से सरकार में दायित्वधारियों के नाम से वायरल सूची को अफवाह बताया है ।

electronics

प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने बयान जारी करते हुए कहा कि संगठन व सरकार द्वारा इस तरह की कोई भी सूची दायित्व धारियों को लेकर जारी नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों से प्रसारित की जा रही यह जानकारी पूरी तरह भ्रामक एवं तथ्यहीन है।

ये भी पढ़ें:  इन्द्रियों के अधिष्ठातरी देव का नाम है शिव आचार्य ममगांई