बड़ी कामयाबी: उत्तराखंड के लाल ने कर दिया कमाल-23 करोड़ का साल का मिला पैकेज उम्र सिर्फ 23 साल- जानिए पूरी खबर

उत्तराखंड में प्रतिभाओं के कोई कमी नहीं है, बस जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन और बेहतर मंच की। ऐसे ही एक हैं चंपावत के यशवंत चौधरी, जिन्होंने छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर राज्य और जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन किर दिया है। 24 साल के यशवंत चौधरी को टेस्ला में नौकरी मिली है। यशवंत की सालाना सैलरी पैकेज सुनकर आप दांतो तले उंगली दबा लेंगे। यशवंत चौधरी को टेस्ला में 30 लाख डॉलर का सालाना पैकैज मिला है। भारत में चुनिंदा लोगों में से यशवंत एक हैं जिन्हें इतनी कम उम्र में विदेश में इतनी ज्यादा सैलरी मिल रही है।
दरअसल, युवा इंजीनियर यशवंत को जर्मनी की टेस्ला गीगा फैक्ट्री में सीनियर मैनजर की नौकरी मिली है। जिसका सालाना पैकेज 30 लाख डॉलर यानि 23 करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज मिला है। आमतौर पर इतनी सैलरी ऑफर आईआईएम और आईआईटी के पासआउट को भी नहीं मिलती है।
गौर हो कि यशवंत ने पिथौरागढ़ से बीटेक करने के बाद 2020 में गेट में 870वीं रैंक हासिल की थी। दो साल पहले उनका ट्रेनी मैनेजर के रूप में बेंगलूरु में चयन हुआ। कोरोना काल में उन्होंने ऑनलाइन अपनी सेवाएं दीं। अब यशवंत बेंगलुरु में अगस्त से प्रशिक्षण के बाद नवंबर में उन्हें बर्लिन में नियुक्ति दी जाएगी।

electronics
ये भी पढ़ें:  DFA खेलो मास्टर्स उत्तराखंड विजेता बना शहीद लेफ्टिनेंट मोहित अधिकारी मेमोरियल वैट्रन्स 40 प्लस स्टेट फुटबाल चैंपियनशिप - डॉ विरेन्द्र सिंह रावत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *