- हरिद्वार की जनता से योगी आदित्यनाथ की अपील आप त्रिवेंद्र रावत को सांसद बनाओ हम हरिद्वार को अयोध्या जैसे बना देंगे
- आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के माटी के लाल योगी आदित्यनाथ जिनका पूरा नाम अजय सिंह बिष्ट उत्तराखंड में गरजे
- योगी आदित्यनाथ का जैसे मंच पर आगमन हुआ वैसे योगी योगी के नारों से पूरा पंडाल गुंज उठा
हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में रुड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये सौभाग्य है कि इस काम के लिए त्रिवेंद्र सिंह प्रत्याशी के तौर पर हरिद्वार में आए हैं। जब व्यक्ति के पास अनुभव होता है तो उसे प्रभावी क्रियान्वयन में समय नहीं लगता।
त्रिवेंद्र सिंह रावत के अनुभव का हरिद्वार को मिलेगा फायदा
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में जो अनुभव प्राप्त किया, उसका लाभ आज ये देश ले रहा है। दुनिया के अंदर भारत का सम्मान बढ़ा है। भारत की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत में कहीं कोई पटाखा भी फूट जाए तो पाकिस्तान पहले सफाई देता है कि हमने नहीं किया। उसे पता है कि अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो लेने के देने पड़ जाएंगे। आज भारत के अंदर मजबूत सरकार है। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नए प्रतीमान स्थापित हो रहे हैं। भाजपा अगले पांच साल में 3 करोड़ लोगों को आवास देगी। ये मोदी की गारंटी है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीत पर संदेह नहीं लेकिन पांच लाख वोटों से विजय बनाना है
उन्होंने कहा कि हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह की जीत को लेकर कोई संदेह नहीं लेकिन जीत ऐतिहासिक होनी चाहिए, इसकी अपील करने के लिए मैं आपके पास आया हूं। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संगठन से लेकर विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री के रूप में इस राज्य की सेवा की है। चार साल तक हम दोनों ने साथ में काम किया। इस दौरान यूपी और उत्तराखंड के बीच की समस्याओं के समाधान का रास्ता निकाला। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह समस्याएं देने के लिए ही जानी जाती है।
हरिद्वार की जनता का शौभाग्य त्रिवेंद्र जी जैसे प्रत्याशी मिले
उन्होंने कहा कि अक्सर चर्चा होती थी कि देवभूमि का विकास उसके अनुरूप ही होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम के पुनरोद्धार का काम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काफी प्रतिबद्धता के साथ किया। मुझे उनके साथ कई बार केदारनाथ जाने का अवसर मिला। उनका काम वह अभिनंदनीय है।
अपराधी माफियाओं स्टिंग बाज ब्लैकमेलरों की खैर नही
वहीं योगी आदित्यनाथ इशारों इशारों में ब्लेकमेलर स्टिंगबाज अपराधिक किस्म के लोगों को भी दो टूक में समझा गये