बड़ी खबर: उत्तराखंड में सीएमो कार्यालय में विजिलेंस का छापा, इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

सीएमओ कार्यालय में विजिलेंस का छापा, एसीएमओ और लेखाकार गिरफ्तार

electronics

मुमत्याज अहमद, उधम सिंह नगर

उधम सिंह नगर : विजिलेंस टीम में आज रुद्रपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में छापा मारा। यहां से एसीएमओ डॉ तपन कुमार शर्मा व
लेखाकार अनिल जोशी को हिरासत में लिया गया है। इन दोनों से कार्यालय में पूछताछ चल रही है। सीएमओ मनोज कुमार शर्मा भी मौजूद हैं। बताया जाता है कि विजिलेंस किसी को दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में यह छापामार कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से सीएमओ कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि ग्राम घोसी कुआं, थाना खटीमा, ऊधमसिंह नगर के रहने वाले श्री पूर्णागिरी देवभूमि उत्थान समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मेहता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीवी रोग के निदान हेतु उधम सिंह नगर के गांव में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार की धनराशि का भुगतान करने के एवज में कमीशन मांगा जा रहा है। ₹16000 की रिश्वत लेते हुए सीएमओ कार्यालय के लेखाकार अनिल जोशी और रिश्वत की मांग करने वाले एसीएमओ तपन कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें:  एसजीआरआर विश्वविद्यालय के फैकल्टी मेंबरों ने ज्वाइन किया ऑनलाइन एफडीपी कोर्स