हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में हरिद्वार जनपद मे बीजेपी को जीत हासिल होती नजर आ रही हैं । देर शाम तक जिला पंचायत की 44 सीटों में से 26 सीटों के जो नतीजे आए हैं, उनमें सबसे ज्यादा 14 सीटें बीजेपी को मिली हैं जबकि 9 सीटों जीतकर बसपा दूसरे नंबर पर हैं। अगर बात करे कांग्रेस की तो दो सीटों पर कांग्रेस ने और 1 सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज कर की हैं।अंतिम परिणाम आने तक बाजी भाजपा और बसपा में किसी भी दल के हाथ लग सकती है। अभी तक के परिणाम से भाजपा बेहद उत्साहित है। भाजपा ने हरिद्वार जिले में अब तक हुए चार जिला पंचायत चुनावों में चार से अधिक सीटें नहीं जीती थीं। लेकिन 14 सीटें जीत कर पार्टी की निगाह अब जिला पंचायत की सत्ता पर लगी है। हालांकि अंतिम परिणाम आने के बाद ही असली तस्वीर साफ होगी।चुनाव परिणाम अभी आने बाकि हैं।