बड़ी खबर:13 आईएएस और 10 PCS अधिकारियो के विभागों मे फेरबदल,बदल डाले D G सूचना, इनको मिली जिम्मेदारी: देखें पूरी लिस्ट


उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर 13 आईएएस और 10 PCS अधिकारियो के विभागों मे फेरबदल बंशीधर तिवारी बनाए गए DG सूचना 

electronics

देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के जंग के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बंफर तबादले किए हैं।
उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस एवं पीसीएस (IAS PCS) अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए हैं।

आज 30 अगस्त को जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार 13 आईएएस अधिकारियों एवं 8 पीसीएस अधिकारियों (IAS PCS ) सहित एक आईआरएस अधिकारी एवं एक सचिवालय सेवा के अधिकारी के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। रणबीर सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना की पदभार से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर बंशीधर तिवारी को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:  किस दिशा की ओर जा रहा हमारा उत्तराखण्ड : सचिवालय में भी देवता आ रहे प्रचंड : देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *