उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर 13 आईएएस और 10 PCS अधिकारियो के विभागों मे फेरबदल बंशीधर तिवारी बनाए गए DG सूचना
देहरादून: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के जंग के बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बंफर तबादले किए हैं।
उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस एवं पीसीएस (IAS PCS) अधिकारियों के बंपर तबादले कर दिए हैं।
आज 30 अगस्त को जारी स्थानांतरण आदेश के अनुसार 13 आईएएस अधिकारियों एवं 8 पीसीएस अधिकारियों (IAS PCS ) सहित एक आईआरएस अधिकारी एवं एक सचिवालय सेवा के अधिकारी के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। रणबीर सिंह चौहान को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना की पदभार से मुक्त करते हुए उनके स्थान पर बंशीधर तिवारी को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना बनाया गया है।