organic ad

सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर त्रिवेंद्र बलूनी के नाम पर लग सकती है मुहर: जाने पूरी खबर एक क्लिक पर

रैबार स्पेशल रिपोर्ट रामरतन सिंह पंवार

electronics
  • पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार क्षेत्र में सक्रिय पहाड़ी और मैदानी वोटरों पर पकड़ गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करना ऐतिहासिक कदम
  • अनिल बलूनी तेजी से उभरे राष्ट्रीय फलक पर भाजपा के बड़े नेताओं से मजबूत पकड़
  • शोर्य डोभाल पीएम के रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सुपुत्र और अजीत डोभाल की पीएम और शाह से अच्छी पकड़

नई दिल्ली: भाजपा ने तीन लोसभा क्षेत्र में अपने सिटिंग सांसदों को रिपीट कर दिया जिसके चलते इनकी धड़कने शांत हो गई लेकिन उत्तराखंड की दो सीटों पर भाजपा हाइकमान को खूब मत्था पची करनी पड़ रही है जिसके चलते दो टिकटों को होल्ड कर दिया है और भाजपा पूरी तरह से उलझी नजर आ रही है विश्वस्त सूत्रों की मानें तो हरिद्वार से सीटिंग सांसद और पौड़ी से सिटिंग सांसद अपनी मजबूत पैरवी में जुट गए हैं, जिससे भाजपा हाइकमान का सर दर्द बढ़ गया है सूत्रों की मानें तो इस सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, प्रधानमंत्री के रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, और एक नाम जो आया अमित शाह के करीबी राहुल बहुखंडी का नाम सामने आ रहा है , जिससे गणित पूरी उलझी नजर आ रही है, बात करें हरिद्वार की यहां तो मदन कौशिक और निशंक के बीच में जंग उलझी है लेकिन इन दोनों सीटों पर जातिगत समीकरण देखें तो पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत ठाकुर बाहुल्य क्षेत्र है ऐसे में संभव यह है की पौड़ी सीट पर किसी ठाकुर चेहरे पर दांव खेल सकती है और हरिद्वार में किसी ब्राह्मण चेहरे पर इन दो सीटों पर जो टिकटों का बंटवारा होना एक टिकट ठाकुर को जायेगा और एक ब्राह्मण को, वहीं राजनीति जानकारों की माने तो भाजपा किसी ठाकुर को पौड़ी से टिकट देती है तो कांग्रेस किसी ब्राह्मण को टिकट देगी और भाजपा किसी ब्राह्मण को टिकट देती है तो कांग्रेस किसी मजबूत ठाकुर चेहरे पर दांव खेल सकती है। विश्वस्त सूत्रों की माने तो पौड़ी अनिल बलूनी और हरिद्वार पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का टिकट लगभग फाइनल है लेकिन जब तक भाजपा ने टिकट फाइनल नहीं किया तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है।