बड़ी खबर: दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनने पर चारधाम विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने मंदिर निर्माण पर जताया कड़ी नाराजगी: पढ़ें पूरी खबर एक क्लिक पर

देहरादून:इन दिनों उत्तराखंड में दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के शिलान्यास के बाद सियासत तेज हो गई और विपक्ष को बैठे बिठाए बडा मुद्दा हाथ लग गया संत समाज से लेकर आम लोग अपनी अपनी राय सोशल मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं वहीं अब पूर्व राज्यमंत्री और बद्रीनाथपीठ के व्यास आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं का बयान भी सामने आया है उन्होंने दिल्ली में केदारनाथ मंदिर बनाने पर कडा एतराज जताया है।

electronics

आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं का बयान 

दिल्ली के केदार और केदार नाथ यह मन्दिर पाण्डवों नें बनाया आदि गुरू शंकराचार्य जी नें जीर्णोद्धार किया इससे पहले ज्योति के रूप में सिद्ध गन्धर्व पूजा करते थे
मन्दिर बनाने में स्वतन्त्रता है लेकिन जो देवता जहां वसा है वहीं पर उनकी महता है केदार संस्कृत में दलदली भुमि के लिए बोलते हैं जहां शंकर जी पहले ज्योति और फिर भैंसे के रूप में पृष्ट भाग केदार मुखभाग नेपाल है जहां जो लिंग है उसकी महता वहीं है और भक्तों की कामना भी वहीं पूर्ण होती है इस तरह देव स्थल और देवताओं देव स्थलों पर छेड़छाड़ करना सरासर गलत है केदार से पत्थर लैजाकर स्थापित करना देवभुमिं व देवों को इस तरह बंटवारा करना सरासर गलत है मैं शंकराचार्य पीठ का व्यास होनें के नाते धर्म और धर्म स्थल का रक्षण करना भी मेरा एक दायित्व बनता वह लोग नाम बदलकर बनायें कोई आपती नहीं नहीं मेरी ओर से पूर्ण आपती है लोगों की आस्था पर आघात किया जा रहा जो कि सरासर गलत है केदार की पूजा लिंगायत समाज व हमारे तिर्थ पुरोहित युगों से करते आये हैं हमारी परम्पराओं को न तोंडे आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यासपीठालंकृत

ये भी पढ़ें:  जिला अस्पतालों में मिलेगा कैंसर का इलाजः डॉ: धन सिंह रावत