ब्रेकिंग न्युज
बागेश्वर के तहसील कपकोट अन्तर्गत पिण्डारी ग्लेशियर क्षेत्र में हिमस्खलन होने के कारण 14 पर्वतारोही ;13 विदेशी 01 भारतीय का सामान बर्फ में दबे होने की सूचना
सूचना के प्राप्त होने पश्चात जिलाधिकारी के निर्देशानुसार चौपर की आवश्यकता हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण देहरादून को माँग पत्र प्रेषित किया
पुलिस एस०डी०आर०एफ० स्वास्थ्य व पूर्ति विभाग की टीम समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ मौके के लिए रवाना
उक्त टीम पिण्डारी ग्लेशियर जीरो पॉइंट में पहुँच चुकी है। सभी पर्वतारोही सामान्य स्थिति में होने की सूचना प्रदान की गई है।