सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों की जानकारी आम जनमानस तक पहुंचाए जाने हेतु इच्छुक सांस्कृतिक दल सूचना कार्यालय में अपना पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए सांस्कृतिक दलों को आगामी 20 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप पर आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध करानी आवश्यक हैं।
जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने बताया कि सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा राज्य सरकार की नीतियों एवं कल्याणकारी योजनाओं तथा उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत संचालित गीत एवं नाट्य योजना के अंतर्गत सांस्कृतिक दलों के पंजीयन किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में निवास करने वाले दलों से लोक गीत, नाटक, नौटंकी, नुक्कड़ नाटक, भजन, कव्वाली कठपुतली, जादू आदि विधाओं के अंतर्गत पंजीकरण हेतु इच्छुक दल आगामी 20 अप्रैल, 2025 तक अपना वांछित सूचनाओं के साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं। अन्य आवश्यक शर्तों के अनुसार ऐसे सांस्कृतिक दल जो अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति श्रेणी में पंजीयन कराना चाहते हैं उन्हें आवेदन पत्र के साथ अपने दल के सदस्यों के सक्षम स्तर से निर्गत जाति प्रमाण-पत्र (कम से कम 50 प्रतिशत सदस्यों का) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक सांस्कृतिक दल निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के उपरांत जमा किए गए अथवा अपूर्ण आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जा सकेगा।
पंजीयन के बाद गढ़वाल मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों का ऑडिशन सूचना भवन देहरादून में 13 मई से 20 मई, 2025 तक तथा कुमांऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपदों का ऑडिशन एमबीपीजी काॅलेज हल्द्वानी में पूर्वाह्न 10 बजे से किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवेदन फाॅर्म विभागीय वेबसाइट-www.uttrainformation.gov.in पर भी उपलब्ध है। इच्छुक सांस्कृतिक दल निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।







