organic ad

देहरादून बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव से बड़ी खबर,राजीव शर्मा उर्फ बंटू भाई बने अध्यक्ष, राजबीर सिंह बिष्ट ने दोबारा सचिव पद पर जीत की हासिल: देखें पूरी लिस्ट

देहरादून बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के वार्षिक चुनाव से बड़ी खबर आई हैं

electronics

इस बार अध्यक्ष पद पर राजीव शर्मा उर्फ बंटू भाई का कब्जा रहा। शर्मा को लंबे समय बाद कामयाबी मिली है। वहीं, सचिव पद पर राजबीर सिंह बिष्ट ने दोबारा जीत हासिल की।

बार एसोसिएशन के चुनाव में 51 प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव में इस बार 70.11 फीसदी मतदान हुआ था। 3,815 अधिवक्ता मतदाताओं में से 2,675 ने वोट दिया था।

बार एसोसिएशन देहरादून के वार्षिक चुनाव 2024-25 मे विजेताओं की सूची

अध्यक्ष पद पर

राजीव शर्मा(बंटू)

सचिव पद पर

राजबीर सिंह बिष्ट

उपाध्यक्ष पद पर

भानु प्रताप सिसोदिया

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

सह सचिव पद पर

अनिल बिष्ट

लाइब्रेरियन पद पर

सुभाष परमार

ऑडिटर पद पर

ललित भंडारी

10+ कार्यकारणी सदस्य पद पर

सुयश कुकरेती

7+ कार्यकारणी सदस्य पद पर
दीपक त्यागी

5+ कार्यकारणी सदस्य पद पर

3+कार्यकारणी (पुरुष)सदस्य पद हेतु
अजय

3+ कार्यकारणी (महिला)सदस्य पद पर
आरती रावत