organic ad

बड़ी खबर:धामी सरकार का राज्य आंदोलनकारी यों के लिए किया बड़ा काम,दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को राजभवन से मंजूरी: आंदोलनकारियों ने सीएम धामी का जताया आभार

 

देहरादून: उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी यों की वर्षों पूरानी मांग को आज आखिर में धामी सरकार ने पूरा कर दिया यह जानकारी राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।

electronics

 

सूत्रों व पत्रकार बन्धुओं के माध्यम से एक सुखद सन्देश से प्राप्त हुआ कि महामहिम ने राज्य आंदोलनकारियों के 10% क्षैतिज आरक्षण अधिनियम पर हस्ताक्षर हुये हैं। अभी गत माह 30-जून को मुख्यमन्त्री घिराव के बाद हुई वार्ता के बाद यें सभी के प्रयास को बधाई हैं

*प्रदेश प्रवक्ता -* प्रदीप कुकरेती ने कहा कि हम सभी पिछले 11-वर्षों से संघर्षरत थे। अधिनियम हस्ताक्षर होने पर माननीय मुख्यमन्त्री व राज्यपाल के द्वारा हमारे सभी राज्य आंदोलनकारी परिजनों के लियॆ रक्षा बन्धन का उपहार हैं।

*प्रदेश अध्यक्ष -* जगमोहन सिंह नेगी
यें सभी राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष का परिणाम हैं। इस अधिनियम के हस्ताक्षर होने से 10-हजार राज्य आंदोलनकारी परिवारों को लाभ मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

*केशव उनियाल -* 10% क्षैतिज आरक्षण एक्ट पर आरक्षण होने के लियॆ हमारे सभी राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष का परिणाम हैं। अब जल्द सभी भर्तियों हेतु शासनादेश जारी हो जाएं।

*द्वारिका बिष्ट -* हमारा संघर्ष रंग लाया यें माननीय मुख्यमन्त्री के प्रयास व राज्यपाल के इस कदम ने सभी मातृशक्ति को रक्षाबंधन का उपहार हैं।